प्रेम चंद्र मिश्रा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर साधा निशान
प्रेम चंद्र मिश्रा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर साधा निशान
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत एक अलग संदेश देता है बीजेपी का, बीजेपी समझने लगी है कि सिर्फ भड़काऊ भाषण से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। पार्टी कमजोर हो चुकी है इसलिए बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सदस्यता अभियान बीजेपी की कमजोरी को उजागर कर रही है। वही कोलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुए हिंसा के खिलाफ देशभर में आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा की बंगाल की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। दोषियों के मनोबल बढ़े हुए हैं, यह सिर्फ बंगाल की बात नहीं है महिला खिलाड़ियों के साथ भी शोषण का मामला सामने आया था। शोषण करने का आरोप भाजपा नेताओं के ऊपर ही लगाया गया था। वही आगे उन्होंने कहा की मणिपुर में बीजेपी के शासन के बावजूद भी महिलाओं के प्रति हिंसा होती रही। और केंद्र सरकार चुप रही .