बिहार में बदलते मौसम के बीच IMD ने दी बड़ी जानकारी, दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

बिहार में बदलते मौसम के बीच IMD ने दी बड़ी जानकारी, दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

बिहार में बदलते मौसम के बीच IMD ने दी बड़ी जानकारी, दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट


बिहार के सभी जिलों में बीते दो दिनों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम वर्षा हुई. इस बीच तापमान में भी गिरावट रही, लेकिन अब जल्द ही चिलचिलाती गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. इधर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.  बुधवार 3 मई को राजधानी पटना समेत 19 जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वही कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं. गुरुवार (4 मई) को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश संभावना है, लेकिन कल से तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगेगी. वही शुक्रवार (5 मई) से वर्षा की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही तापमान में लगातार चार से छह डिग्री तक बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है. चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो सकती है.मंगलवार को बिहार के 17 जिलों में वर्षा हुई. इनमें नौ जिलों के कई स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा सीवान के शहरी क्षेत्र और उसके आसपास 54.2 मिलीमीटर, जिले के गुठनी में 32.4, हुसैनगंज में 28.6 और दरौली में 25 मिलीमीटर बारिश हुई.मंगलवार को गया के टेकारी में 48.6 मिलीमीटर, जहानाबाद के मखदुमपुर में 40.4 मिलीमीटर, जहानाबाद शहरी क्षेत्र में 25.6,  घोसी में 25.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बक्सर के शहरी क्षेत्र उसके आसपास 30.8 मिलीमीटर, भभुआ के मोहनिया में 30.4 किलोमीटर, अरवल के कुर्था में 30.4, कलेर में 21.6, करपी में 18.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. रोहतास के बिक्रमगंज में 22 मिमी, डेहरी में 16 मिमी और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. नवादा, लखीसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, खगड़िया, जमुई और सहरसा में येलो अलर्ट रहा. इन जगहों पर बहुत हल्की, बूंदाबांदी के साथ मेघ गर्जन और बद्री नुमा मौसम रहा.मंगलवार को पूरे बिहार के तापमान में काफी गिरावट देखी गई. सबसे अधिक तापमान बांका में 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 30 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को पूरे बिहार में औसत तापमान 32 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहा. आज भी तापमान में विशेष बढ़ोतरी का अनुमान नहीं है.

WATCH FULL VIDEO