पहाड़ों के साथ यूपी और बिहार में भी बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अ/लर्ट
पहाड़ों के साथ यूपी और बिहार में भी बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अ/लर्ट
देश के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. लेकिन मानसून की गतिविधियां कमजोर हो गई हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को ही उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की उम्मीद है,इसके अलावा मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया. जिसमें अगले दो दिनों के लिए कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने स्थानीय लोगों को जल जमाव वाले इलाकों में और कमजोर संरचनाओं वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है. वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है. यहां पर अधिकतम 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना बनी हुई है. 12 और 13 अगस्त को मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है. यहां पर अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा. 14 व 15 अगस्त को हल्की बूंदाबादी हो सकती है. इसके बाद 16 अगस्त को मौसम शुष्क रहने वाला है.