फिल्म '83' का पहला गाना 'लहरा दो' हुई रिलीज
रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म '83' का पहला गाना 'लहरा दो' सोमवार के दिन रिलीज कर दिया गया है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म '83' भारत द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती है और 'लहरा दो' सॉन्ग उस सिचुएशन को दिखाता है जब भारत एक के बाद एक दो मैच हार चुका था और विश्व कप के लिए उसकी राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई थी।
उस वक्त किस तरह हालातों ने एक बार फिर टीम को हौसला दिया और कपिल देव की इंडियन ब्रिगेड एक बार फिर से पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी। गाने स्लो पेस के साथ शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे एक अलग ही लेवल पर चला जाता है। फिल्म की तकरीबन पूरी मुख्य स्टार कास्ट गाने में दिखाई गई है।
गाने के बोल लिखे हैं लिरिक्स राइटर कौसर मुनीर ने और म्यूजिक दिया है प्रीतम ने। अर्जित सिंह की आवाज में ये गाना कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज बटोर चुका है। गाने के बोल ऐसे हैं जो बहुत जल्द पब्लिक की जुबां पर चढ़ जाएंगे। बता दें कि फिल्म लंबे वक्त तक कोविड के चलते पोस्टपोन होती रही हैं।