बेउर जेल से टूटेगा छोटे सरकार का नाता, अब बिहार के इस कारागार में होगा उनका नया ठिकाना
बेउर जेल से टूटेगा छोटे सरकार का नाता, अब बिहार के इस कारागार में होगा उनका नया ठिकाना
बिहार में छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अब बेउर जेल से शिफ्ट करने की तैयारी है की जा रही है, जिस तरह से जेल में उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसके बाद अब अनंत सिंह को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से हटाकर भागलपुर केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से विधायक को भागलपुर केंद्रीय कारा भेजने की कार्रवाई अंतिम चरणों में है। इनके साथ ही सात अन्य कैदियों को भी भागलपुर जेल भेजने का प्रस्ताव है।
जताई जा रही थी संभावना
पिछले सप्ताह जिस तरह से बेउर जेल में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में जेल के डिविजन वार्ड में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह के कमरे में रखे बैग से मोबाइल मिला था। साथ ही आवंटित किए गए दो सेवादारों के जगह नौ सेवादार अनंत सिंह की सेवा करते हुए पाए गए थे। उसके बाद से ही इस बात की संभावना जाहिर की जा रही थी कि अनंत सिंह को पटना से दूर किया जा सकता है। वही अब स्पष्ट हो चुका है कि अनंत सिंह का नया ठिकाना भागलपुर केंद्रीय कारा होगा।
किससे की बातचीत, इसकी भी हो रही जांच
बता दे की अनंत सिंह के लिए परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हो रही है। जिस तरह से उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अनंत सिंह ने इस फोन से कितने लोगों से बातचीत की है। फोन का सारा सीडीआर रिकॉर्ड बरामद कर लिया गया है। अब इस मामले में पुलिस अनंत सिंह से भी पूछताछ कर सकती है।