बुधवार को लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल (गर्ल्स विंग्स) दीपोत्सव धूमधाम से प्रतियोगिता आयोजित की गई...
बुधवार को लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल (गर्ल्स विंग्स) दीपोत्सव धूमधाम से प्रतियोगिता आयोजित की गई...
बुधवार को लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल (गर्ल्स विंग्स) दीपोत्सव धूमधाम से प्रतियोगिता आयोजित की गई ,छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किय
जिसमें जूनियर वर्ग के कक्षा ने भाग लिया। दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ दिए और कैंडल बनाए । स्कूल संचालक सुषमा प्रकाश ने बताया कि क्लास 1 to 5 के बच्चों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन किया
। इसमें सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में दीपावली के दिए को सज-संवर कर दिए बनाये ,बच्चों ने सुंदर मिटटी के दिए , कागज पर दिए बनाई। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी। पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया। शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है। विद्यालय के प्रबंधक सुकीर्ति सिन्हा ने प्रथम आने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया
।दीपावली उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक सुकीर्ति सिन्हा और प्रधानाचार्या शालिनी सिंह और निर्देशिका मीनू सिंह द्वारा किया गया। बच्चों ने कैंडल बनाए। प्रतिभागी बच्चों को स्कूल प्रबंधक सुकीर्ति सिन्हा और सुषमा प्रकाश द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
उर्वशी गुप्ता