बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार के पहल से बरारी रेफरल अस्पताल आउटडोर सेवा का हुआ शुरुआत
बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार के पहल से बरारी रेफरल अस्पताल आउटडोर सेवा का हुआ शुरुआत
बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार के पहल से एक बार फिर से बरारी के रेफरल अस्पताल के आउटडोर सेवा का शुरुआत हुआ है , पूर्व विधायक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरारी के 22 पंचायतों में लगभग 16 पंचायत के लोगों को इस अस्पताल से लाभ मिलता है, लेकिन कोरोना के दौरान इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था, और लोग सीएसपी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेते हैं मगर उस इलाके में बरौनी-कटिहार रेल खंड से जुड़े होने के कारण अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद रहता था जिस कारण लोगों की परेशानी होता था, बरारी के पूर्व विधायक सिविल सर्जन से मिलकर इस पूरे मामले को अवगत करवाते हुए रेफरल अस्पताल आउटडोर सेवा को शुरू करवाने के लिए सार्थक पहल किया, पूर्व विधायक इसे अपना बड़ी उपलब्धि मान रहे है, साथ ही सिविल सर्जन को जन भावना समझने के लिए आभार जता रहे.