जाप नेताओ और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला मुख्यमंत्री का अर्थी यात्रा।भारी संख्या में मौजूद रहे लोग।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी दो दिन पहले करा उन्हें जेल भेज दिया गया ।
Vo---तब से पूरे बिहार में इसपर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कही प्रदर्शन तो कही मुख्यमंत्री का विरोध पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है।आज उसी क्रम में जाप के नेताओ ने पटना सिटी के जल्ला क्षेत्र मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी यात्रा निकाला और पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया।
महुली ,सोनामा,कोठियां ऐसे कई गांव होते हुए दीदारगंज स्थित एक तालाब किनारे पहुँचा जहाँ पर नीतीश कुमार का दाह संस्कार किया गया।आपको बता दे कि इस आपदा की घड़ी में पप्पू यादव लगातार लोगो को मदद पहुँचा रहे थे,और जब भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ि एम्बुलेंस प्रकरण सामने आया, जिसके बाद पप्पू यादव पर शिंकजा कसता चला गया और एक 32 साल पुराने मामला का हवाला देकर उनकी गिरफ्तारी करा दी गयी। इस अर्थी जुलुस में जाप नेता दिलीप यादव,नवल यादव,बिषनाथ सिंह सहित पूरे ग्रामवासी मौजूद रहे और लगाताड़ सरकार विरोधी नारा लगाते रहे।