बिहार दौरा पर अमित शाह का : पूर्णिया में जनसभा....

बिहार दौरा पर अमित शाह का : पूर्णिया में जनसभा....
बिहार दौरा पर अमित शाह का : पूर्णिया में जनसभा....
बिहार दौरा पर अमित शाह का : पूर्णिया में जनसभा....

 बिहार दौरा पर अमित शाह का :पूर्णिया में जनसभा,

बिहार की राजनीति एकदम गरम हो गई है. इस दौरे की इतनी चर्चा क्यों है?

सियासी गलियारों से क्यों बयानों के तीर छोड़े जा रहे.... 


 सीमांचल दौरे को लेकर अमित शाह :अमित शाह पहले पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 23 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे; फिर किशनगंज में रुकेंगे. 24 सितंबर को यहां ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है,सीमांचल जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं,

मिली जानाकारी के अनुसार, अमित शाह 23 सितंबर को चुनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से सीधे पूर्णिया स्थित रंगभूमि मैदान जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित साह चूनापुर हवाई अड्डा से खगड़ा किशनगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

किशनगंज पहुंचने पर माता गुजरी विश्वविद्यालय में वह रुकेंगे. 23 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक यहां भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. यहीं डिनर भी करेंगे. इस बैठक में सीमांचल के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जिला व प्रखंड अध्यक्षों से भी शाह मुलाकात करेंगे.

उर्वशी गुप्ता