बिहार बंद को लेकर प्रदर्शनकारियो ने पुलिस कर्मियों पर किया रोड़ेबाजी कई पुलिस कर्मी को लगी हल्की चोटे
बिहार बंद को लेकर प्रदर्शनकारियो ने पुलिस कर्मियों पर किया रोड़ेबाजी कई पुलिस कर्मी को लगी हल्की चोटे
बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना मोड़ स्थित कर्पूरी चौक के समीप झड़प हो गया. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों को चोटे आई है. हालांकि सुरक्षाबलों ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए रोड़ेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया, जिसको लेकर प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए और जमकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
इस रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है. वही झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई है. घटना की जानकारी के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जमुई पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को झाझा भेज दिया गया है.