खुदाबख्श लायब्रेरी को तोड़ने के विरोध में AISF का प्रदर्शन
राज्य में स्कूल कॉलेजो को बंद करने के विरोध और खुदा बख्श लायब्रेरी एक हिस्से को तोड़ने के विरोध में गुरूवार को AISF ने राजधानी के पटना विवि के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। AISF राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन हो लेकिन बच्चो की पढ़ाई को नही रोका जाए | क्योंकि कई विधानसभा में चुनाव हुए है और कई जगह हो रहे है ऐसे में स्कूल कॉलेज को भी खोला जाय।वही अशोक राजपथ में पुल बनाने के नाम पर खुदाबख्श लायब्रेरी को तोड़ने का भी विरोध भी AISF कर रहे है।