बिहार में 139 नए मरीज मिले, अब 731 केस एक्टिव
बिहार में 139 नए मरीज मिले, अब 731 केस एक्टिव
बिहार कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सूबे में 139 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक पटना में 57, सहरसा में 14 और भागलपुर में 11 नए संक्रमित मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में 53 हजार लोगों ने कोविड टेस्ट करवाए। अब बिहार में 731 केस एक्टिव हैं। वहीं पटना में 392 केस एक्टिव हैं। 15 अप्रैल से अब तक सबसे अधिक मरीज 20 अप्रैल (गुरुवार) को ही मिले। बिहार सरकार ने बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार सरकार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा है। इधर, कई इलाकों में लोग अब तक मास्क नहीं लगा रहे हैं। वह लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। कई सदर अस्पताल में भी लोग बिना मास्क लगाए ही देखे जा रहे हैं। पटना जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहरी इलाकों में कोरोना के अधिक केस देखे जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह बिना मास्क लगाए घर से बिल्कुल नहीं निकले। लक्षण दिखे तो फौरन कोविड टेस्ट करवाएं।पटना में 392 केस एक्टिव हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज जगदेवपथ, बेली रोड, राजवंशीनगर, अनीसाबाद, राजीव नगर, एपी कॉलोनी, पाटलीपुत्रा कॉलोनी, आनंदपुरी, कंकड़बाग, अजंता कॉलोनी, रामकृष्णानगर और फुलवारीशरीफ से कोरोना के मरीज मिले हैं। कई मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।