भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी
भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी
भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गयी है। सुलतानगंज में गंगा नदी के जलस्तर में चार से पाँच दिनों में 2 मीटर से अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने के बाद फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।
वहीं जलस्तर बढ़ने के बाद सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग को लगातार शिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने घाट पर माइकिंग के निर्देश दिए हैं, वहीं दो बोट के साथ SDRF की टीम व दो नौका तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होगी उसके हिसाब से हमलोगों की तैयारी भी है। SDRF के बोट है, घाटों पर बैरिकेडिंग को शिफ्ट किया जा रहा है।