सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने CM Nitish पर साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए उन्होंने कहा की 1975 का क्या दृश्य क्या रहा होगा जब आपातकाल लगाया गया था. 1947 में आजादी कुछ लोगों के लिए था, लेकिन वास्तविक आजादी 1977 में मिली थी. 1977 में पहली बार सेकुलर की बात संविधान में हुई. वही आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की लालू यादव के अत्याचार से 88 दिन हम जेल में रहे, बिहार में वो पार्टी संविधान बचाने की बात कर रही है, जिन्हें संविधान की समझ नही है, पहले संविधान को समझ तो ले,
1990 के पहले 150% वोट लाना पड़ता था क्योंकि पहले ही बूथ कैपचरिंग हो जाता था, आज वो लोग संविधान बचाने की बात कर रहे है. पहली बार ऐसा हुआ की कोई मुख्यमंत्री रहते हुए जेल गए और वो प्रदेश बिहार था. आगे उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा की जबतक राजद की सरकार रही आरक्षण नहीं दिया लेकिन जब जब बीजेपी की सरकार रही हम लोगों ने आरक्षण देने का काम किया है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काटता है, और वह सपना देख रहे हैं, और दुश्मन के खेमे में चले गए हैं.