भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट: भारत ने बनाई दक्षिण अफ्रीका पर 58 रन की बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर सिमट गई. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदों के सामने अफ्रीकी टीम नहीं टिक सकी और दूसरे दिन नौ विकेट गंवा दिए. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका पर 58 रन की बढ़त हासिल कर ली है.