भारत बंद को लेकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगह पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
भारत बंद को लेकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगह पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया अग्नीपथ योजना के विरोध में देश के विभिन्न छात्र संगठनों ने आज भारत बंद का आहवान किया है। भारत बंद को लेकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगह पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट है भारत बंद के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही साथ किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे इसके लिए भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम एसपी सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर मॉनिटरिंग कर रहे है। रेलवे द्वारा भी पटना गया रेल खण्ड पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द करते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दिया है। इधर जिले के डीएम रिची पांडेय और एसपी दीपक रंजन ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे है। इस बाबत डीएम रिची पांडेय ने बताया कि बंद को लेकर 75 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थित बिल्कुल सामान्य है। बंद को लेकर इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। इधर एसपी दीपक रंजन ने भी उपद्रवी लोगो को चेताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी और कठोर कार्यवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि टेहटा ओपी में आगजनी और पथराव करने के मामले में अभी तक कुल 42 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।