मोकामा चिंतामणीचक स्थित ज्ञानस्थली हाई स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदशर्नी का उद्घाटन
मोकामा। सीआरपीएफ डीआईजी सुनीत कुमार राय ने मंलगवार को मोकामा चिंतामणीचक स्थित ज्ञानस्थली हाई स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदशर्नी का उद्घाटन किया। नन्हें बच्चों ने
इस प्रदर्शनी में पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन माॅडल प्रस्तुत किये। जिसकी सराहना
करते हुए डीआईजी ने कहा कि आधुनिकता के इस दौरान में प्रर्यावरण की सुरक्षा गंभीर
चिंता बनी है। कचरा संरक्षण, हरयाली आदि पर माॅडल बनाकर बच्चों ने सराहनीय कदम
उठाया है। पर्यावरण सुरक्षा के साथ इनर्जी सेविंग, ज्वालामुखी विस्फोट, पवन उर्जा, सोलर
उर्जा पर बनाये गये माॅडल भी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। तीसरी कक्षा का छात्र दक्ष के पर्यावरण सुरक्षा माॅडल को प्रथम स्थान मिला। जबकि पांचवी की छात्रा अनाविया का ज्वालामुखी माॅडल को दूसरा और तीसरा स्थान दसवीं के छात्रों की टीम शाहिल, सोनू, केवश और आशीष के माॅडल को मिला। उन्होंने इलेक्ट्रीक मोटर व जेनरेटर पर माॅडल प्रस्तुत किये थे। कार्यक्रम में निर्देशिका मीनू सिंह,समाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार सिंह, महेश सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल हुए। उदय सिंह ने कहा कि इस दौर में विज्ञान
की महत्ता बढ गयी है। इसके बिना छात्र जीवन अधूरा है। ऐसे आयोजन से छात्रों का
मानसिक विकास होता है। साथ ही उनके बीच नये आविष्कार की प्रेरणा जागृत होती है।