मध्यप्रदेश के मंत्री थैंक्स गॉड’ को बैन करने की मांग, फिल्म के खिलाफ बायकाॅट मुहिम....

मध्यप्रदेश के मंत्री थैंक्स गॉड’ को बैन करने की मांग,  फिल्म के खिलाफ बायकाॅट मुहिम....
मध्यप्रदेश के मंत्री थैंक्स गॉड’ को बैन करने की मांग,  फिल्म के खिलाफ बायकाॅट मुहिम....
मध्यप्रदेश के मंत्री थैंक्स गॉड’ को बैन करने की मांग,  फिल्म के खिलाफ बायकाॅट मुहिम....

मध्यप्रदेश के मंत्री थैंक्स गॉड’ को बैन करने की मांग,

फिल्म के खिलाफ बायकाॅट मुहिम....


बायकाॅट मुहिम की चपेट में फिल्म थैक्स गॉड भी आ गई है. इस मुहिम की शुरुआत मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की है. उन्होंने फिल्म में अर्द्ध नग्न महिला को दिखाने का हवाला देते हुए कहा कि इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती है. उन्होंने केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.


बायकाॅट मुहिम की चपेट में फिल्म थैक्स गॉड भी आ गई है. इस मुहिम की शुरुआत मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की है. उन्होंने फिल्म में अर्द्ध नग्न महिला को दिखाने का हवाला देते हुए कहा कि इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती है. उन्होंने केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र को लिखा अपना पत्र सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है. जिसे तेजी से वायरल होने लगा है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि फिल्म निर्माताओं द्वारा जान बूझकर हिन्दू समाज के देवी देवताओं के ऊपर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणी व अश्लील दृश्यों का समावेश किया जा रहा है. अभी हाल ही अजय देवगन और सिद्धार्थ मलहोत्रा की फिल्म थैंक्स गॉड में भी इसी प्रकार अर्द्ध नग्न महिलाओं को फिल्माया गया है. यही नहीं, इस फिल्म में कायस्थ समाज के आराध्य चित्रगुप्त के अलावा कई अन्य देवाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की गई है. इसको लेकर हिन्दू समाज में गहरा रोष व्याप्त है. उन्होंने तत्काल इस फिल्म का रिलीज रोकते हुए इसपर बैन लगाने की मांग की है.

उर्वशी गुप्ता