सीएम नीतीश कुमार दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई
जनता दल यूनाइटेड में बड़े बदलाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस बैठक में पार्टी को एक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है।
आपको बता दें कि, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया था कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 31 जुलाई को नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में की जाएगी। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सभी सांसद के अलावा पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद से ही पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की चर्चाएं तेज हो गई है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी जिम्मेदारी ललन सिंह और आरसीपी सिंह में से किसी एक को दी जा सकती है।