दो दिवसीय पटना दौरे पर रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब के सांसद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार के दिन दोपहर 12:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचें। पटना पहुंचने पर उन्होनें अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली में जा कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबो को राशन वितरण किया।
रविवार के दिन सुबह नौ बजे रविशंकर प्रसाद अपने पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी के आवास पर अपने संसदीय क्षेत्र के जनता से मिलें और साथ ही उन्होनें अपने संसदीय क्षेत्र पटना स्थित कई वैक्सीन केंद्रों में जाकर जायजा लिया तथा लोगो को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करते दिखे। मिली जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।