मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में ज़िले के सभी थानाअध्यक्ष सिटी एसपी की हुई समीक्षा बैठक
मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में ज़िले के सभी थानाअध्यक्ष सिटी एसपी की हुई समीक्षा बैठक
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के मुजफ्फरपुर आगमन के बाद एसएसपी मुजफ्फरपुर कार्यालय में ज़िले के सभी थानाध्यक्षो SHO, sdpo सिटी एसपी सभी की उपस्तिथि में एक विस्तृत समीक्षा हुई है, वही पुलिस अधिकरी ने मीडिया से बाते करते हुए आगे कहा की मुख्यतः तीन बिन्दुओ पर चर्चा हुई है,
थाना की फंक्शनिंग को लेकर दूसरा ज़िले में लॉ एंड आर्डर के संबंध में जो भी पहले से दिशा निर्देश थे, उनके अनुपालन की समीक्षा, और तीसरा क्राइम कण्ट्रोल को लेकर जो भी पहले से निर्देश थे, उसके पालन करने की समीक्षा को लेकर आज चर्चा हुई , इन तीन बिंदुओं के इलावा और जो भी घटनाये ज़िले में बीते कुछ महीनो में जो घटित हुयी है, उन सभी के ऊपर समीक्षा और उनके निराकरण को लेकर बैठक में बाते हुई।