मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर में बाइक सबार युवक को गोलियों से भुना ||
मुज़फ़्फ़रपुर का अहियापुर इलाका सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से दहल गया । जब इलाके के पुरानी जीरोमाइल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । पल्सर सवार दो अपराधी अंधाधुन फायरिंग करते हुये आये और नवल सिंह के शरीर पर गोलियों की बौछार कर दी । अपराधी इतने निर्भीक थे कि हत्या करने से पहले अपराधियों ने कुत्ता को भी मारी गोली । प्रत्यक्षदर्शि रामसागर साह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी जीरोमाइल की ओर से गोली चलाते हुए आये । एक चाय की दुकान पर बैठे हुए कुत्ते को भी गोली मार दी और कुछ ही दूर पर जाकर नवल किशोर सिंह को गोलियों से भून दिया ।