भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी ली
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल ली है। आपको बता दें कि, सीडीएस के पद का सृजन दो साल पहले ही हुआ था और उससे पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का पद ही सबसे बड़ा था। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था।
पूरे मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी इसलिए दी गयी है क्योंकि तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे सीनियर अधिकारी हैं। आईएएफ के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने क्रमश: 30 सितंबर और 30 नवंबर को प्रभार संभाला था।