राजद के निशाने पर सीएम नीतीश
सियासी केंद्र में शिक्षक , क्या सचमुच नियोजित शिक्षक ने किया सुबे के शिक्षा का बंटाधार ?
नियोजन प्रक्रिया फिर सियासी सवालों में है | राजद के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने सीएम पर बिहार का भविष्य खराब करने का आरोप गढ़ा है । दरअसल राजद नेता ने बिहार में सर्टिफिकेट के आधार पर हुए नियोजन प्रक्रिया पर उंगली उठाते हुए बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है ।
गौरतलब है कि चुनावी जंग हो या फिर अन्य सियासी मौका हमेशा पक्ष व विपक्ष के सियासी केंद्र में ये नियोजित शिक्षक रहे है ।