रिलीज से पहले विवादों में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज रिलीज से पहले विवादों का समाना कर रही है. फिल्म के खिलाफ राजस्थान के अजमेर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस फिल्म को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने हैं. फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को राजपूत समाज से बताया गया है. जबकि गुर्जर उन्हें अपने समाज का बता रहे हैं.
गुर्जर समाज अजमेर के वैशाली में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में बैठ कर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर राजपूत समाज का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत हैं, यह साबित करने की जरूरत नहीं है, यह हकीकत है. इस पूरे विवाद पर गुर्जर समाज ने अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.