Salman Khan ने दिखाया एटीट्यूड, बॉडीगार्ड ने किया साइड....

Salman Khan ने दिखाया एटीट्यूड, बॉडीगार्ड ने किया साइड....

Salman Khan ने दिखाया एटीट्यूड, बॉडीगार्ड ने किया साइड..क्या IIFA में हुई Vicky Kaushal संग बदसलूकी!

क्या आईफा में सलमान खान ने किया विक्की कौशल को इग्नोर? क्या बॉडीगार्ड ने जानते बूझते मारा विक्की कौशल को धक्का? सब कुछ देखकर भी क्यों चुप रहे भाईजान? ये सवाल दुबई में होने जा रहे आईफा इवेंट की एक वीडियो सामने आने के बाद से उठ रहे हैं जिसे देखने के बाद लग रहा है कि विक्की कौशल जैसे एक्टर के साथ वहां बदसलूकी हुई है. क्या है ये मामला चलिए बताते हैं आपको.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों खासतौर से विक्की के फैंस को ये बिल्कुल भी नहीं भाया. उन्होने सोशल मीडिया पर ही इसके लिए सलमान और उनके बॉडीगार्ड्स की क्लास लगा दी और उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. लोगों ने सलमान को भी जमकर इस व्यवहार के लिए कोसा तो बॉडीगार्ड्स को भी बदतमीज कह डाला.  

सलमान को मिलना चाहिए था- यूजर्स


इस दौरान यूजर्स जहां बॉडीगार्ड्स को खरी खोटी सुनाते दिखे तो वहीं सलमान को भी उन्होंने नसीहत दी कि उन्हें रुककर विक्की को मिलना चाहिए था और उनकी बात सुननी चाहिए थी. खैर, वीडियो में दिखा लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी लेकिन सच क्या है वो तो विक्की और सलमान खुद ही अच्छे से जानते हैं.