शक्ति अरोड़ा के बाद शो में हुई इन दो हसीनाओं के एंट्री, बढ़ेंगी प्रीता की मुश्किलें
शक्ति अरोड़ा के बाद शो में हुई इन दो हसीनाओं के एंट्री, बढ़ेंगी प्रीता की मुश्किलें
टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'कुंडली भाग्य' में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिला है। धीरज धूपर के शो छोड़ने के ठीक बाद शक्ति अरोड़ा ने अर्जुन के रूप में शो में धमाकेदार एंट्री की। 'कुंडली भाग्य' में लगभग 5 साल का लीप आया है और शो में प्रीता और ऋषभ उर्फ श्रद्धा आर्य और मनित जौरा की बेटी काव्या को पेश किया गया। कुंडली भाग्य में लेटेस्ट ट्विस्ट के साथ फैंस उत्सुक हैं और निर्माता दर्शकों को टीवी शो से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब शक्ति अरोड़ा के साथ ही दो और टीवी सेलेब्स ने कुंडली भाग्य में एंट्री कर ली है। इस शो में टीवी को दो हसीनाएं तड़का लगाती दिखाई देंगी।
शो में अंजलि ' हिंदुजा की भूमिका में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने अपने करैक्टर के बारे में बताया कि यह बहुत अलग और स्तरित है। उन्हें यकीन है कि दर्शकों को 'कुंडली भाग्य' में उन्हें अंजलि के किरदार में देखने में मजा आएगा। सोनल वेंगुर्लेकर उर्फ अंजलि पॉजिटिव और देखभाल करने वाली है और मानती है कि अर्जुन एक आदर्श पति है जो अपनी बहन निधि को खुश रखेगा। सोनल ने बीच में शो में शामिल होने की चुनौतियों पर भी खुल कर बात की। उसने साझा किया कि उनकी एंट्री शो और कहानी में नए बदलाव लाएगी।