शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा, आमने-सामने से भिड़ गई तेज रफ्तार बोलेरो-स्कॉर्पियो, 10 लोग गंभीर
शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा, आमने-सामने से भिड़ गई तेज रफ्तार बोलेरो-स्कॉर्पियो, 10 लोग गंभीर
पिपराही थाना क्षेत्र के SH 54 मोतिहारी शिवहर पथ में मेसौढा विवाह भवन के पास बोलेरो और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसका इलाज सदर अस्पताल शिवहर में चल रहा है। परिजनों ने बताया है कि दुम्मा हिरौता में कल शादी कार्यक्रम में शामिल होकर आज सुबह लौटने के क्रम में हादसा हुआ। सभी घायल मोतिहारी जिले के पताही थाना के वृति निवासी है। घायल में दुर्गा देवी, रेनू देवी, पिंकी देवी, चुल्लाई साह,ड्राइवर विनोद कुमार सहित तीन बच्चे भी शामिल है। बताया गया है कि पिपराही के तरफ से तेज स्कॉर्पियो ने बोलेरो को ठोकर मार दी, पिपराही पुलिस घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है।