स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में बीआईए करेगा हरसंभव मदद
राज्य के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन हरसंभव मदद करेगा। यह बातें राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर आयोजित विमर्श कार्यक्रम में बीआईए अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कही। इसके लिए बीआईए का इन्क्यूबेशन सेंटर काम कर रहा है। इस दौरान ऑनालइन और ऑफ़लाइन कई स्टार्टअप मौजूद थे। कार्यक्रम में कई स्टार्टअप ने अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां साझा की और ज़रूरत के हिसाब से मदद की मांग की।