संजय गांधी स्टेडियम में खेला जायेगा जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट
संजय गांधी स्टेडियम में खेला जायेगा जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट
अशोक सिंह फ़ाउंडेशन एवं एलएमसी के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम में जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुक़ाबला लॉर्ड बुद्धा बनाम एलएमसी के बीच खेला जाएगा, फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को एलएमसी की निदेशिका मीनू सिंह सुबह दस बजे करेंगी। वही पुरस्कार वितरण दोपहर ढाई बजे होगा। इस अवसर पर पूर्व मेयर सह पटना फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष श्याब बाबू राय मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण स्कूल के छात्र और शिक्षकों के बीच प्रदर्शनी मैच होगा, जो सबसे आखिर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट नाक आउट आधार पे खेला जाएगा । विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्कूल के खेल प्रमुख सह आयोजन सचिव रूपक कुमार ने बताया कि सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को विशेष पुरस्कार मिलेगा।