भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा नई सरकार के आते ही चौतरफा घटनाएं होनी शुरू हो गई
भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा नई सरकार के आते ही चौतरफा घटनाएं होनी शुरू हो गई
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने बयान देते हुए कहा की जो माफिया तत्व डरे हुए, छुपे हुए थे अब खुलकर अभी से अपना रंग दिखाने लगे लगे हैं। नई सरकार के आते ही चौतरफा घटनाएं होनी शुरू हो गई उससे तो यही कहा जा सकता है की अभी तो यह झांकी है असली तस्वीर बाकी है। नीतीश कुमार जी की अवसरवादी करतूत के चलते बिहार 2005 के बाद जहां से चला था यानि फिर वहीं "बैक टू स्क्वायर वन" पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि बिहार की जनता का मान- सम्मान कम नहीं होने देंगे। हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे और जिन लोगों ने जनमत का अपमान किया है उनको जनता सबक जरूर सिखाएगी।"