सब जूनियर बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप सोनपुर में 8 सितंबर से
सब जूनियर बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप सोनपुर में 8 सितंबर से
साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वावधान में 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सोनपुर सारण में होने जा रहा है. इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से होने जा रही है. इसमें बिहार के 18 जिलों की टीमें प्रतिभाग करेगी. चैंपियनशिप के सभी मैच एसोसिएशन के द्वारा पास आउट हुए रेफरी व अंपायर के देखरेख में संपन्न होगी. वहीं उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप काफी लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू किया गया है. इसकी मुख्य वजह बिहार में साफ्टबॉल का तेजी से विकास होना है. विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी सब जूनियर बालक-बालिका नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन किया जाएगा. चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सारण के सचिव उदय कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही साफ्टबाल एसोसिएशन आफ बिहार ने इस आयोजन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो इसके आयोजन में अपना सहयोग देगी. कमेटी में रामप्रवेश वैशाली, विपिन कुमार भोजपुर व अजय पटेल खगडिया होंगे. वहीं संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि सब जूनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप को सफल संचालन की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार सौंपी गई है.