सम्राट चौधरी का नीतीश सरकार पर हमला
विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट का नीतीश सरकार पर हमला बोला है उन्होंने सीएम नीतीश कुमार जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देनी की मांग की हैवही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति से अप्रासंगिक हो रहे है जिस तरफ भी नीतीश कुमार जा रहे है उनका वोट घट रहा है..वही शराब माफिया को नीतीश कुमार ने चुनाव लड़वाया है जिससे उनकी हार हुई है
साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण बिहार में शराबबन्दी फेल हो रहे है..शराब को लेकर जब जब कार्रवाई की बात कही जाती है तब तब जदयू के खजाने में।खूब पैसा आता है
वही उन्होंने कहा कक लालू यादव ही जन नेता है लेकिन तेजस्वी और नीतीश कुमार अब जननेता नही है ..नीतीश कुमार की राजगीर में।एयरपोर्ट की मांग को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार ......सरकार अगर जमीन दे तो सीएम के घर कल्याण बिगहा ही नही बल्कि रक्सौल,पूर्णिया, भागलपुर,और बिहटा सहित जहाँ कहि भी चाहेगी तो वहां एयरपोर्ट का निर्माण होगा।..वही उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा समीक्षा करने और जनता के हिसाब से चलने वाले ट्वीट पर भी कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा मेरे बड़े भाई है। वही अब विरोधी के साथ साथ सत्ताधारी दल के लोग भी नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग रहे है।