सोशल मीडिया में दोनों एक्टर्स ने पोस्ट कर दी जानकारी, गुरू रंधावा अनुपम खेर की 532वीं फिल्म में आएंगे नजर ...
सोशल मीडिया में दोनों एक्टर्स ने पोस्ट कर दी जानकारी,
गुरू रंधावा अनुपम खेर की 532वीं फिल्म में आएंगे नजर ...
गुरू रंधावा अब फिल्मों में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं। ये अनुपम खेर के करियर की 532वीं फिल्म होगी। अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गुरु की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों एक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। अनुपम ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में गुरू का फेमस गाना ‘‘हाई रेटेड गबरू’ बज रहा है।
गुरू ने भी उस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- "मैं इससे बेहतर लॉन्च की उम्मीद नहीं कर सकता था, मैं पहली स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और यह उनकी 532 वीं है।"फिल्मों में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं। ये अनुपम खेर के करियर की 532वीं फिल्म होगी।
अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गुरु की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों एक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। अनुपम ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में गुरू का फेमस गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ बज रहा है।
अनुपम खेर ने 1982 में रिलीज हुई फिल्म आगमन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
वहीं गुरु रंधावा ने अपना पहला गाना 2012 में यूट्यूब पर सेम गर्ल अपलोड किया था। यहीं से उनके करियर की शुरुआत मानी जाती है। इसके अलावा हाई रेटेड गबरू, हाय तेरे जैसे हिट गाने भी रंधावा ने ही गाए हैं।
उर्वशी गुप्ता