लॉक डाउन के उल्लंघन में पटना के 10 दुकान सील ।
बिहार में लॉकडाउन लगाने के साथ गाइडलाइन में जारी की गई है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष दुकानों के लिए चार घंटे का समय दिया गया है। इसके बावजूद दुकानें खोली जा रही हैं। सोमवार को बिहार में बड़ी संख्या में शॉप सील की गई है। पटना में 10 दुकानें सील लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालीं पटना की 10 दुकानों को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने सोमवार को गौरीचक बाजार में जांच की। दुकानों में निर्धारित समय 10.00 बजे के बाद खरीद-बिक्री जारी थी। एसडीओ ने जिन दुकानों को सील कराया, उसमें गोलू इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल, राहुल वस्त्रालय, राज शांति बिजली घर, नवीन इलेक्ट्रॉनिक, मां अंबे वस्त्रालय, सहेली ब्यूटी पॉर्लर, मनभावन वस्त्रालय, पूजा वस्त्रालय और गौरीशंकर वस्त्रालय शामिल हैं। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।