1400 किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा राजस्थान के खाटू धाम तक
भक्ति,निष्ठा व विश्वास का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मिथिला की भूमि से पहली बार 1400 किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा राजस्थान के खाटू धाम तक। इसका निर्णय लिया नेपाल के विकास शर्मा, मधुबनी जिला के लौकहा निवासी गणेश अग्रवाल व जयनगर निवासी सोनू जोशी ने गुरूवार की संध्या जयनगर पहूंचने के क्रम में जीवनदीप अस्पताल परिसर में उनका भब्य स्वागत किया गया। उनके जयनगर पहूंचने पर सैकड़ों महिला पुरूषों ने जय श्री श्याम, हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे का उद्घोष करते हुए स्वागत किया। रात्री विश्राम में स्थानीय श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में भब्य जागरण का आयोजन किया गया। शुक्रवार की शुबह पूजा कर आगे की यात्रा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको तीन किलोमीटर तक चल कर साथ दिया। सोनू जोशी ने बताया कि उनकी यात्रा लगभग पैंतालीस दिनों में पूरी होगी। उनके निशान यात्रा का मकसद विश्व में शांति, कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से सभी को निजात व सभी की सुख-समृद्धि है। इस अवसर पर जयनगर श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर विवाह भवन के सचिव विश्म्भर बंका ने सभी को माला पहना कर सम्मानित किया। श्री श्याम सेवा मंडल के सदस्य रौशन बैरोलिया, मनोज मुरारका, रमेश भीमसरिया, चन्दू मोर, आशिष ड्रोलिया, कमल अग्रवाल समेत अन्य ने भरपूर सहयोग दिया