7000 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करके साउथ अफ्रीका का नैरोबी मक्खी पहुंचा किशनगंज
7000 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करके साउथ अफ्रीका का नैरोबी मक्खी पहुंचा किशनगंज
किशनगंज ज़िले के ठाकुरगंज और पोठिया प्रखण्ड एवं सीमांचल के अन्य ज़िलों में पच्छिम बंगाल के रास्ते 7000 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करके साउथ अफ्रीका का नैरोबी मक्खी पहुँच चूका है, नैरोबी मच्छड़ के काटने या बैठने से किशनगंज ज़िले में काफी लोग प्रभावित हुए हैं, उनमें से कई लोग हॉस्पिटल में एडमिट भी हो चुके हैं, सिविल सर्जन किशनगंज डॉ० कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि नैरोबी मक्खी के सटने से जलन पैदा होता है, जिसको ठंढे पानी से धोने से आराम मिलता है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात को सोते समय मच्छड़दानी अवश्य लगाएँ और चूँकि नैरोबी मक्खी प्रकाश की ओर आकर्षित होता है, इसलिए अगर आप खुले में बैठते हैं तो लाइट ऑफ कर दें या धीमी कर दें, वहीँ विधान पार्षद दिलीप जैसवाल ने कहा कि इस मक्खी के प्रकोप से लोगों के शरीर तथा स्वास्थ्य पर हानिकारक असर पड़ेगा इसलिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है.