पटना में फिर से लें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद, 5 साल बाद गंगा नदी में होगी क्रूज पार्टी
पटना में फिर से लें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद, 5 साल बाद गंगा नदी में होगी क्रूज पार्टी
राजधानी पटना से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है, पटना स्थित गंगा नदी में पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है. इस रेस्टोरेंट के दोबारा खुलने से लोग गंगा नदी में क्रूज पार्टी का फिर से मजा ले सकेंगे. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है, लंबे वक्त के बाद. राजधानी पटना के गांधी घाट पर काफी दिनों से बंद पड़े गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को फिर शुरू करने की पहल शुरू हो गई है. पिछले पांच सालों से बंद क्रूज को अब अक्टूबर से फिर चलाने की तैयारी है. बंद क्रूज की मरम्मती के लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम ने एक एजेंसी को जिम्मेवारी सौंपी है, जिसे 90 दिनों के भीतर क्रूज को चालू करने को कहा गया है.जल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 13 साल पहले यानी 2009 में एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की खरीदारी हुईं थी लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे साल 2017 से बंद कर दिया गया था. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कई बार निविदा निकाली गई थी. देश के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे आईआईटी खड़गपुर ने भी मरम्मत की पहल की थी लेकिन वह प्रयास बेकार चला गया लेकिन हाल ही में जब शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए तब इसमें रिवर क्रूज की संभावनाओं पर विचार किया गया.इसी के बाद पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से निविदा जारी की. निविदा के प्रकाशन के साथ ही देश के तटीय शहरों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था. निविदा में चार एजेंसियों ने भाग लिया था. नियमानुसार निगम द्वारा चार में से एक एजेंसी मेसर्स संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया. चयनित एजेंसी इस क्रूज की मरम्मत ही नहीं करेगी बल्कि इसके साथ ही आगामी 15 वर्षों तक लीज पर इसका संचालन भी करेगी. निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. इस पर कैबिनेट की मीटिंग भी हुई थी.बिहार के कई गणमान्य लोग मसलन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष व राज्य के प्रमुख अधिकारियो द्वारा इसका लुत्फ उठाया जा चुका है. इस क्रूज पर रिंग सेरेमेनी और बर्थडे पार्टी से लेकर शादी की सालगिरह, चांदनी रात में कवि सम्मेलन, डांडिया और कई तरह के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं.