ट्रक ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत
राजधानी पटना के गोपालपुर थाना इलाके के बैरिया के पास शनिवार की रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मृतक बाइक सवार की पहचान गौरीचक निवासी बिभूति कुमार के रूप में की गई है, जबकि दो युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे और काफी संख्या में पटना पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।