सासाराम में शराब की पार्टी करते हुए छह मुखिया धराये
सासाराम के दरिगाव से है जहां शराब की पार्टी करते हुए छह मुखिया, एक पैक्स सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, दरिगाह थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन के बगल में एक निजी मकान में छह मुखिया, एक पैक्स अध्यक्ष सहित 24 लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए जांच की जिसमें से 19 लोग शराब के नशे में धुत पाए गए।
बाद में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी से पूछताछ की तथा अपने समक्ष सबका जांच कराया। आपको बता दें कि बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी है और जिस तरह से पंचायत के मुखिया शराब पार्टी कर रहे हैं यह शराबबंदी पर कई सवाल खड़े करते है।बताया जाता है कि इस शराब पार्टी में मुखियों के पास से दो पिस्टल भी बरामद किए गए हैं तथा कुछ कारतूस भी है।