जेल से निकल फिर से गया सदर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेल से निकल फिर से गया सदर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेल से निकल फिर से गया सदर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर से एक रोचक मामला सामने आया है, जहां सेंट्रल जेल से ठगी का एक आरोपी जमानत मिलने पर बाहर निकला जैसे ही वह गेट से जैसे बाहर निकलकर रोड पर आया तभी पूर्व से तैनात सदर थाना की पुलिस ने उसे दबोच लिया गाड़ी में बैठकर सदर थाना ले गए वहां से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर फिर जेल भेजने की कवायद की जा रही है आरोपी रजनीश पांडेय देवरिया का रहने वाला है और उसने बताया कि तीन महीने से वह जेल में था, जमानत पर बाहर निकला तो फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, इसे पूर्व में सरैया थाना क्षेत्र जैतपुर ओपी की पुलिस ने उसे ठगी के मामले में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था, और उस पर ₹4.80 लाख रुपए गबन करने के का आरोप था और इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी वर्ष 2021 में उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज हुआ था और जिसमे बंदूक और पिस्टल का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 5.75 लाख रुपए ऐंठने का केस दर्ज हुआ था। 

सदर थाना दरोगा जैनेंद्र झा ने बताया कि केस के आईओ मनोहर कुमार हैं ,और सूचना मिली थी, कि वह जमानत पर बाहर निकल रहा है दरोगा देवव्रत कुमार के साथ वे लोग जेल गेट के ही बाहर तैनात हो गए जैसे ही आरोपी गेट से बाहर निकलकर आया था तो उसे दबोच लिया गया उस केस में भी उसे जेल भेजा जा रहा है। इसके ही साथ अन्य मामले की किया जा रहा है जांच।