अपहरण कर महिला का यौन शोषण फिर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, FIR दर्ज

अपहरण कर महिला का यौन शोषण फिर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, FIR दर्ज

बिहार के सुपौल में दो बच्चों की मां का अपहरण कर जबरन यौन शोषण करने ओर धर्म परिवर्तन  के लिए दवाब देने का मामलें सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव से जुड़ा है जहां की निवासी एक हिंदू महिला को गैर संप्रदाय के व्यक्ति द्वारा जबरन अपहृत कर उसके साथ कई दिनों तक लगातार यौन-शोषण  व धर्म परिवर्तन हेतु दवाब डाला जाने लगा. इसके बाद कैद से छूटी महिला ने मामले को लेकर भीमपुर थाने में आवेदन दिया है.महिला ने थाना क्षेत्र के ही चापीन वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद कलीम पर अपहरण कर दो महीने तक फारबिसगंज में रखने, जोर जबर्दस्ती, लगातार यौन शोषण करने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने एवं जबरदस्ती गौ मांस खिलाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़िता द्वारा आवेदन में बताया है की इसी वर्ष 30 जून को शाम 7 बजे जब वो अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी, इसी क्रम में आरोपी कलीम ने उसका अपहरण कर लिया और आंख मुंह बंद करके गाड़ी में बिठाकर कहीं ले गया.