गया में पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को शूटर्स ने दिनदहाड़े मारी गोली

गया में पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को शूटर्स ने दिनदहाड़े मारी गोली

 बिहार के गया में अपराधियों ने दिनदहाड़े अपराध की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया एयरपोर्ट (रोड में बाइक से जा रहे हैं नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पर अपराधियों ने ताबडतोड गोलियां (Firing) चलाना शुरू कर दी. इस हमले में सत्येंद्र कुमार को कई गोलियां लगी है वही सत्येंद्र कुमार के बाइक पर पीछे बैठे वीरेंद्र कुमार को भी गोली लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी चेरकी रोड होते हुए फरार हो गये. गोलीबारी की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का दावा मेडिकल थानाध्यक्ष ने किया है. फायरिंग की ये घटना किन कारणों से हुई है और इसे किसने कराया है इसकी भी छानबीन और पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए गया एयरपोर्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है.