एलयू में बीए, बीएससी समेत कई कोर्सेज की बची सीटों पर दाखिले आज से
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों बीए और बीएससी मैथ्स और बायो (एनईपी फोर ईयर) में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार को दोपहर एक बजे से ऑनलाइन द्वितीय काउंसलिंग के अंतर्गत द्वितीय च्वाइस फिलिंग शुरू हो रही है। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टतूबर को दोपहर एक बजे तक रहेगी। प्रवेश समिति से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय काउंसलिंग में वे सभी अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं जिनका नाम और रैंक ओवरऑल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में है। अभ्यर्थी शुक्रवार को दोपहर एक बजे से 31 अक्तूबर दोपहर एक बजे तक अपनी लॉग-इन आईडी से च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। अभ्यर्थी को सलाह दी गई है कि उपलब्ध विषयों में से अधिक से अधिक विकल्प का चयन अपनी इच्छा से करें। इस सम्बंध में लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश पढ़ने के बाद च्वाइस फिलिंग करें तो बेहतर होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी दाखिलों के अंतर्गत एमपीएड की ओवरऑल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपनी मेरिट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। पीजी दाखिलों के अंतर्गत लगभग 24 विषयों की मेरिट जारी की गई थी, जिनमें प्रवेश के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्तूबर थी। इन सभी विषयों का पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट भी जारी हो गया था। अब प्रथम आवंटन के बाद बची सीटों पर दाखिले के लिए सेकंड एलॉटमेंट/अपग्रेडेशन जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी के लॉग-इन पर शुक्रवार से उपलब्ध होगा। जिन अभ्यर्थियों को सेकंड एलॉटमेंट की सीट एलॉट हुई है, उनकी योग्यता की जांच सम्बंधित विभाग ऑनलाइन कर लेंगे, उसके बाद अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। जिन विषयों के सेकंड एलॉटमेंट जारी हुए हैं उनमें एलएलबी (त्रिवर्षीय), इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमआईएच, बीएलआईएससी, एमएलआईएससी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, होम साइंस, कम्प्यूटर साइंस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, कॉमर्स प्योर, फिजिक्स/रीन्यूएबल एनर्जी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ सीएम, पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, बॉटनी/प्लांट साइंस/माइक्रोबायोलॉजी शामिल हैं। एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के वे छात्र, जो फीस जमा करके प्रवेश ले चुके हैं, उन्हें शुक्रवार तक लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर के विधि संकाय में दस्तावेजों का सत्यापन कराना है। संकायाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन प्रोगाम भी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा और शिक्षण कार्य शनिवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। क्लास का टाइम टेबल कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है और छात्रों के व्हॉट्सएप नंबर या ईमेल पर भी सूचना भेजी गई है।