15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न मानाने के लिए पटना में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है I ऐतिहासिक गांधी मैदान मेंं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है आज से ही गांधी मैदान में स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉयड की टीम समय अंतराल पर गांधी मैदान की चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने में जुटी है. एक दर्जन से से अधिक स्पेशल ब्रांच के गर्मी और अधिकारी सुरक्षा काम में लगे हुए हैं. इस बार समारोह में 12 टुकड़ियों की परेड व आठ विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी. जिनमें खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन पर आधारित सामाजिक सुधार व बदलाव पर दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां होंगी.सुबह नौ बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस दौरान बिहार सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्हें गांधी मैदान के गेट संख्या एक से अंदर प्रवेश कराया जाएगा. जहां से अश्वारोही दस्ता उन्हें लेकर मंच तक पहुंचेगा. बता दें कि गांधी मैदान के समारोह में इस साल केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी जिनके पास एंट्री पास होगी. गौरतलब है कि समारोह के लिए इस बार तीन हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है.इस साल गांधी मैदान में कुल आठ झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. जिनमें निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की झांकी मद्य निषेध पर होगी. सहकारिता विभाग की झांकी हर थाली में बिहारी तरकारी के थीम पर होगी. इसी तरह महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग की झांकी बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के खिलाफ समाजिक संवाद पर होगी. वहीं, उद्योग विभाग की झांकी बिहार में खादी पर आधारित होगी.