सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया
सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया
सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया है, घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के भवानीपुर चोटाही गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार राय के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि सुनील गांव मे आर्केस्ट्रा देख रहे थे, इसी दौरान उन्हें लघुशंका लगी, जब वह सड़क किनारे लघुशंका करने निकले इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी गोली, गोली लगने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है, हालांकि रीगा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ऐसी कोई घटना की सूचना अब तक मिली नहीं है परिजन द्वारा कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है।