गाइडलाइन पालन नही करने पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नोटिस चिपकाकर किया गया सभी दुकाने सील।
भागलपुर सुल्तानगंज के आत्मा बाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा गाइडलाइन का सही से पालन नही करने पर स्थानीय पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे आत्मबाजार को सील कर दिया गया है। दुकाने सील के दौरान थाना अध्यक्ष रतनलाल ठाकुर के मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत कर ने पर आत्मबाजर के मुख्य गेट पर बेरिकेटिंग करते हुए नोटिस चिपका कर सभी दुकाने सील कर दिए गए । वही इस मामले में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि हमारा हार्ड वेयर का दुकान है जो सोमवार और गुरुवार को खोलने का निर्देश दिए गए है । लेकिन उन दुकानों को भी सील कर दिया गया है । इसको लेकर अधिकारियों से दूरभाष पर अवगत कराया गया है। लेकिन अबतक कोई भी कार्यवाही नही होने पर ग्राहक दर दर भटक रहे है।वही इस मामले में स्थानीय पदाधिकारी अभिनव कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे आत्मा बाजार मार्केट को सील कर दिया गया है। इन सभी दुकानदारों के द्वारा सरकार के गाइडलाइन के सही से पालन नही करने पर पूरी तरह दुकान को सील कर दिया गया है ।