22 अगस्त को होगी सॉफ़्ट्बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आमसभा की बैठक व चुनाव
सॉफ़्ट्बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आमसभा की बैठक और चुनाव आगामी 22 अगस्त को होगा, यह जानकरी सॉफ़्ट्बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जग्गनाथ सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि वार्षिक आमसभा की बैठक और चुनाव राजधानी के कासा पिकालो रेस्टोरेंट फ़्रेज़र रोड ऑपज़िट दूरदर्शन केंद्र में होगा। चुनाव इन पदों के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव सहायक सचिव के लिए होगा। इस वार्षिक आमसभा की बैठक में सॉफ़्ट्बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार से मान्यता प्राप्त जिला यूनिट के पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस बैठक में सॉफ़्ट्बॉल की गतिविधियों और विकास पर चर्चा की जायेगी, साथ ही कोषाध्यक्ष द्वारा ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य चीजें पेश होंगी। आपको बता दें कि, इस से पूर्व 2017 में चुनाव हुआ था जो कि कोविड19 के कारण पिछले साल चुनाव नहीं पाया, मगर अब 22 अगस्त को इसकी निर्धारित तिथि रखी गई है।