बिहार रेजिमेंटल सेंटर के 293 जवानों की अंतिम पासिंग आउट, इसके बाद शुरू होगी अग्निवीर जवानों की बहाली
DANAPUR,
बिहार रेजिमेंटल सेंटर के 293 जवानों की अंतिम पासिंग आउट, इसके बाद शुरू होगी अग्निवीर जवानों की बहाली
दानापुर बिहार रेजिमेंटल सेंटर में शनिवार को 293 जवानों के अंतिम पासिंग आउट पैरेड का आयोजन किया गया। वही इसके बाद सेना में बहाली के लिए अग्नि वीर जवानों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि बिहार रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर ने कहा कि अग्निवीर के बहाली और पासिंग आउट परेड की प्रक्रिया भी इसी तरह की होगी ।बताते चलें कि बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर में शुक्रवार को 293 आर्मी के जवानों की पासिंग आउट परेड कराई गई। वही इस मौके पर बिहार रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर ने जवानों और उनके परिवार के लोगों को भी सम्मानित किया। आज के पासिंग आउट परेड के बाद उन जवानों को देश के अलग-अलग हिस्सों में देश की सुरक्षा के लिए उनके कंधे पर जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
इससे पूर्व बिहार रेजिमेंटल सेंटर के कई अधिकारियों ने जवानों का हौसला बढ़ाया, आर्मी सेंटर में जवानों को देश के सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और उन्हें देश एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के मान सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहने की बात बताई गई। बताया जा रहा है कि लगभग 9 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद यह जवान पूरी तरह सेना के एक अंग के रूप में शामिल हो गए। शायद यह अंतिम मौका है जब सेना के जवानों को देश की सेवा के लिए लंबे समय तक काम करने का मौका मिलेगा। इसके बाद सेना में भर्ती के लिए जवानों को देश सेवा के लिए महज 4 वर्षों का समय सरकार ने मुकर्रर किया है जिसे अग्निवीर के नाम से जाना जा रहा है।