पप्पू यादव की गिरफ्तारी को सही ठहराया बीजेपी ने।
जब से पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई तब से बिहार के राजनीती मे कई पार्टी ने साथ दिया तो कई पार्टी ने पप्पू से किनारा किया। हालांकी जनता की नजर मे पप्पू अब भी गरीबों के मसीहा ही बने हुए हैं । 12 मई को पूरे बिहार मे पप्पू यादव की गिरफ्तारी को राजनीतक साजिश बताया जा रहा है, बिहार की अवाम जगह जगह नितीश कुमार का पुतला दहन किये तो कही कही नारेबाजी भी किये।वहीं राजद ने तो मीडिया के सामने ये तक कह दिया की ,, पप्पू एक हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं, वहीं अब बीजेपी के नेता ने भी नितीश सरकार के कदम को सही बताया, अब आईये जानते हैं की क्या है पुर मामला,, दरअसल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की अपहरण मामले में हुई गिरफ्तारी पर बिहार में मचे सियासी घमासान पर नीतीश सरकार को सहयोगी पार्टी बीजेपी का खुला समर्थन मिला है।बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि पप्पू यादव ने खुद को कानून से ऊपर समझ लिया था।उनकी गिरफ्तारी में नीतीश कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है।कई बार जेल जा चुके खुद पप्पू यादव को भी कानून की पेचिदगियों का बखूबी भान है।ऐसे में नीतीश सरकार विपक्ष का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।